raghu meaning in kannauji
रघु के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूर्य वंशोत्पन्न राजा दिलीप और रानी सुदक्षिणा के पुत्र और अज के पिता
रघु के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सूर्यवंशी राजा दिलीप के पुत्र का नाम जो उनकी पत्नी सुदक्षिणा के गर्भ से उत्पन्न हुए थे
विशेष
. ये अयोध्या के बहुत प्रतापी राजा और श्री रामचंद्र के परदादा थे । जब ये छोटे थे, तभी इनके पिता ने अश्वमेध यज्ञ किया था और यज्ञ के घोड़े की रक्षा का भार इन्हें सौंपा था । जब उस घोड़े को इंद्र ने पकड़ा, तब इन्होनें इंद्र को युद्ध में पराजित करके वह घोड़ा छुड़ाया था । सिंहासन पर बैठने के उपरांत इन्होंने विश्वाजित् नामक यज्ञ किया था और उसमें समग्र कोष दान कर दिया था । महाराज अज इन्हीं के पुत्र थे । प्रसिद्ध रघुवंश के मूल पुरुष यही थे । - रघु के वंश में उत्पन्न कोई व्यक्ति
रघु के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूर्यवंशीय राज, दिलीप के पुत्र जो की राम प्रतितामह थे
रघु के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- त्रेतायुग के यशस्वी राजा श्री रामचन्द्र के प्रपितामह
Noun, Masculine
- paternal great grand father of Shri Ramchandra.
रघु के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
सूर्यवंशी राजा दिलीप के पुत्र का नाम
उदाहरण
. दंड द्वै रहे हैं रघु अदित उवन के ।
रघु के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अयोध्या के राजा जो श्रीरामचदद्रजी के पूर्वज थे।
रघु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा