रघुकुल

रघुकुल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रघुकुल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा रघु का वंश जिसमें दशरथ, राम, लव, कुश आदि हुए थे, राजा रघु का वंश

    विशेष
    . इस शब्द में चंद्र, मणि, नाथ, पति, वर, वीर, आदि और उनके वाचक शब्द लगने से श्रीतामचंद्र का बोध होता है । जैसे,—रघुकुलचंद्र रघुकुलमणि, रघुनाथ, रघुपति, रघुवर, रघुवीर इत्यादि ।

रघुकुल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the solar dynasty of ancient India, one of whose great rulers was रघु
  • गौरव चंन्द्र/तिलक/नाथ/पति/मणि/राज/वीर Rā:m the greatest of the rulers of the solar dynasty

रघुकुल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • राजा रघु का वंश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा