रहँट

रहँट के अर्थ :

रहँट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कूएँ से पानी निकालने का एक प्रकार का यंत्र

    विशेष
    . इसमें कूएँ के ऊपर एक ढांचा रहता है । जिसमें बीचो बीच पहिए के आकार का एक गोल चरखा लगा होता है । जो कुएँ के ठिक बीच में रहता है । इस चरखे पर घड़ों आदि को एक बहुत लंबी माला, जिये 'माल' कहते है, टंगी रहती है । यह माला नीचे कूएँ के पानी तक लटकती रहती है और इसमें बहुत सी हाड़ियाँ या बाल्टियाँ बंधी रहती है । जब बैलों के चक्कर देने से चरखा घुमता है, तब जल से भरी हुई हाँडियाँ या बाल्टियाँ ऊपर आकर उलटती है, जिससे उनका पानी एक नाली के द्बारा खोतों में चला जाता है, और खाली हाँड़ियाँ यो वाल्टियाँ नीचे कूएँ के पानी में चली जाती और फिर भरकर ऊपर आती है । इस प्रकार थोड़े परिश्रम से अधिक पानी निकलता है । पश्चिम में इसकी बहुत चाल है ।

    उदाहरण
    . विरह विष वेलि बढो उर तेइ सुख सकल सुभाय दहे री । सोइ सीचिबे लागि मनसिज के रहँट नैन नित रहत नहे री ।

रहँट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

रहँट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुएँ से पानी निकालने का यंत्र विशेष,जिसमें बाल्टियाँ लगी होती हैं, जो एक गोल चरखी पर पड़ी रहती हैं, इसे बैलों द्वारा चलाकर खेतों की सिचाई के लिए पानी निकाला जाता था

रहँट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रहट

रहँट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कुएं से पानी निकालने का एक यंत्र

    उदाहरण
    . वन कूप की रहँट घटिका राजत सुभग स्रवन

रहँट के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. रेहट'

रहँट के मालवी अर्थ

रहंट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चरसी, चरखा, गडारी, अटेरन, रहँट, बाल्टियों की माला द्वारा कुँए से पानी निकालना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा