rahnaa meaning in hindi
रहना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- स्थित होना , अवस्थान करना , ठहरना , जैसे,—अगर कोई यहाँ रहे, तो मैं वहाँ से हो आऊँ
- स्थान न छोडना , प्रस्थान न करना , न जाना , रुकना , थमना
- 
                                                                        बिना किसी परिवर्तन या गति के एक ही स्थिति में अवस्थान करना
                                                                                उदाहरण 
 . नीके है छोंके छुए ऐसे ही रह नारि ।
- निवास करना , बसना , जैसे,—आप कई पीढियों से कलकत्ते में रहते हैं
- 
                                                                        कुछ दिनों के लिये ठहरना या टिकना ,  अस्थायी रूप से निवास करना
                                                                                उदाहरण 
 . एहि नैहर रहना दिन चारी ।
- 
                                                                        किसी काम में ठहरना ,  कोई काम करना बंद करना ,  थमना
                                                                                उदाहरण 
 . रहो रहो, मेरे लिये क्यों परिश्रम करती हो ।
- 
                                                                        चलना बंद करना ,  रुकना
                                                                                उदाहरण 
 . हाँ, डर ही से तो सिमट समट चलता है रह रहकर ।
- विद्य- मान होना , उपस्थित होना , जैसे,—हमारे रहते कोई ऐसा नहीं कर सकता
- 
                                                                        चुपचाप समय बिताना ,  कुछ न करना
                                                                                उदाहरण 
 . धरम बिचारि समुझि कुल रहई । सो निकिष्ट तिय स्त्रुति अस कहई । . स्याही बारन तें गई मन तें भई न दूर । समुझि चतुर चित बात यह रहत बिसूर बिसूर ।
- 
                                                                        नौकरी करना ,  काम काज करना
                                                                                उदाहरण 
 . उसने जवाब दिया
- स्थित होना , स्थापित होना , जैसे,—दूसरे ही महीने उसे पेट रहा
- समागम करना , मैथुन करना
- 
                                                                        जीवत रहना ,  जीना
                                                                                उदाहरण 
 . रहते कौन अधार दुसह दुर्ग पिय विरह भौ । कर न राखते त्यार ध्यान जखीरा नैन जौ ।
- रखेली के रूप में रहना , किसी की रखेली होकर दिन बिताना
- 
                                                                        बतना ,  छूट जाना ,  अवशिष्ट होना
                                                                                विशेष 
 . अवस्थानसूचक आस क्रिया का प्रयोग बहुत व्यापक है । प्रधान क्रिया के अतिरिक्त यह ओर क्रियाओं के साथ संयुक्त होकर भी आती है । जैसे,—आ रहा है; जा रहते हैं ।उदाहरण 
 . ओर जो बातें भगमानी से कहने को रह गई थीं, उनको भी उसी भँति धीरे धीरे उसने उससे कहा । . कीन्हेसि जियन सदा सब चहा । कीन्हेसि मीचु न कोई रहा ।
- 
                                                                        (जीवनयापन करने के लिए) निवास करना
                                                                                उदाहरण 
 . ये मज़दूर पास की झोपड़ियों में रहते हैं ।
- 
                                                                        किसी विशेष अवस्था में होना या किसी विशेष अवस्था का होना
                                                                                उदाहरण 
 . यहाँ मई-जून में बहुत गर्मी रहती है । . यहाँ मौसम अधिकतर एक जैसा रहता है ।
- 
                                                                        कोई चालू काम बंद हो जाना या रुक जाना
                                                                                उदाहरण 
 . बिजली चली जाने के कारण थोड़ा काम रह गया ।
- 
                                                                        ख़राब न होना
                                                                                उदाहरण 
 . फ्रिज में चीजें अधिक दिनों तक रहती हैं । . पूरियाँ दो दिन तक ज़रूर रह जाएँगी ।
- 
                                                                        बाकी बचना
                                                                                उदाहरण 
 . कई बार रगड़कर धोने के बावज़ूद यह दाग रह गया ।
- 
                                                                        लेन-देन आदि में किसी के जिम्मे कोई रकम बाकी निकलना
                                                                                उदाहरण 
 . तुम्हारा कभी का कुछ रह गया हो तो बताओ मैं उसे चुका दूँगा ।
- 
                                                                        वंचित होना
                                                                                उदाहरण 
 . संतोष अपने पिता के अंतिम दर्शन करने से रह गया ।
- किसी कारण से कोई कार्य होने से रह जाना
- स्थायी रूप से कहीं निवास करना
- किसी आधार या स्थान पर अवस्थित या स्थित होना, टिका या ठहरा हुआ होना, जैसे-इन्हीं खंभों (या दीवारों) पर छत रहेगी
- आगे न बढ़ना या प्रस्थान न करना
- कहीं आश्रय लेना
- काम में आने के बाद भी कुछ शेष रह जाना
- जल्दी खराब या नष्ट न होना या अधिक दिन तक काम देना
- स्थित होना; ठहरना
- रुकना; थम जाना
- विद्यमान होना
- बसना
- जिंदा अथवा जीवित रहना
- स्थापित अथवा स्थित होना
- बचना अथवा छूटना
संज्ञा, पुल्लिंग
- रहने की क्रिया
- शेर, बाघ आदि के रहने का स्थान, वन का वह विभाग जहाँ शेर, चीते आदि के रहने की माँदें हों, इसे 'रमना' भी कहते हैं
रहना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरहना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरहना से संबंधित मुहावरे
रहना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to live
- to stay
- to reside
- to remain
- to continue
रहना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- ठहरना, रूकना, बचना, बसना, टिकना, उपस्थित होना थमना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
