रेल

रेल के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

रेल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लोहे की पटरियों पर चलने वाली गाड़ी, रेलगाडी; रेल गाड़ियों के चलने के लिए लोहे की बिछी पटरी; (रेलना) पानी की धारा, बहाव; धक्का देने या ठेलने की क्रिया या भाव; मनुष्यों की भीड़ भाड़ (रेला)

रेल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rail, railway
  • railway line
  • railway train

रेल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सड़क की वह लोहे की पटरी जिसपर रेलगाड़ी के पहिए चलते हैं
  • भाप, डीज़ल या बिजली के इंजन द्वारा लोहे की पटरियों पर चलने वाली गाड़ी, रेलगाड़ी

    विशेष
    . भाप के इंजन से चलनेवाली गाड़ी का आविष्कार पहले पहल सन् १८०२ ई॰ में इंगलैंड में हुआ । तब से इसका प्रचार बहुत बढ़ता गया, यहाँ तक कि अब वृथ्वी पर बहुत कम ऐसे सभ्य देश हैं जिनमें रेलगाड़ी न हों।

  • जमीन पर बिछी हुई लोहे की वह पटरी जिस पर रेलगाड़ी के पहिए चलते हैं

रेल के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेलवे ट्रेन

रेल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की शहतीर, सलाख जोड़ी हुई लाइन जो जमीन पर बिछी रहती है, लोहे की पटरी, जिस पर रेलगाड़ी चलती है 2. रेलगाड़ी के अर्थ में भी इस शब्द का प्रयोग होता है

रेल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की पटरी पर चलने वाली गाड़ी, रेलगाड़ी

Noun, Feminine

  • railway train.

रेल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ट्रेन, रेलगाड़ी

रेल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लोहाक पटरी पर चलनिहार एक गाड़ी

Noun

  • railway train.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा