रजक

रजक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रजक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोजगार, कामधन्धा, रोजी रोटी, धोबी, कपड़े धोने का पेशा करने वाली जाति।

रजक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न, भोजन
  • कपड़ा धोने का पेशा करने वाला; धोबी, कपड़ा धोनेवाला, धोबी, एक जाति जो कपड़े धोने का कार्य करती है
  • रोजी, जीविका

    उदाहरण
    . देखतड़ा दुःख दूर ह्वै पाय रजक सुख पूर ।

  • सुग्गा, शुक

रजक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वर्णसंकर; जाति विशेष ; वोबो

रजक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धोबि जे पूर्वमे रङबाक काज सेहो करैत छल

Noun

  • washerman.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा