rajatjayantii meaning in english

रजतजयंती

रजतजयंती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रजतजयंती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • silver jubilee

रजतजयंती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी संस्था के जीवनकाल के २५ वें वर्ष मनाया जानेवाला उत्सव
  • किसी व्यक्ति, संस्था आदि या किसी महत्वपूर्ण कार्य के जन्म या आरंभ होने के पचीस वर्ष पूरे होने पर मनाई जाने वाली जयंती

    उदाहरण
    . पच्चीस दिसम्बर को हमारे विद्यालय की रजत जयंती मनायी जायेगी ।

  • किसी शुभ प्रसंग, संस्था या व्यक्ति के कार्यकाल की पच्चीसवीं वर्षगाँठ पर मनाई जाने वाली जयंती; (सिलवर जुबिली)
  • किसी व्यक्ति अथवा संस्था की २५वीं वर्ष-गाँठ पर मनाई जानेवाली जयंती

रजतजयंती के मैथिली अर्थ

रजत-जयन्ती

संज्ञा

  • पचौसम वर्षपूर्तिक उत्सव

Noun

  • silver jubilee.

रजतजयंती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा