rajisTarii meaning in garhwali
रजिस्टरी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डाक भेजने या भूमि-भवन आदि की वैधानिकता सुनिश्चित करने की पद्धति, निबंधन
Noun, Feminine
- registry, registration (of letter, land and house etc.)
रजिस्टरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी लिखित प्रतिज्ञापत्र को कानून के अनुसार सरकारी रजिस्टरों में दर्ज कराने का काम
विशेष
. प्रायः सभी देशों में यह नियम है कि बैनामे, दस्तावेज तथा इसी प्रकार के और सब कागज पत्र लिखे जाने के उपरांत सरकारी रजिस्टरों में दर्ज करा लिए जाते है । इससे लाभ यह होता है कि उस कागज में लिखा हुई सब बातें बिलकुल पक्की हो जाती है; और यदि कोई पक्ष उन बातों के विपरीत कोई काम करता है, तो वह न्यायालय से दंड का भागी होता है । यदि मूल कागज किसी प्रकार खो जाय, तो उसके बदले में आवश्यकता पड़ने पर रजिस्टरीवालो नकल से भी काम चल जाता है । -
चिट्टी पारसल आदि डाक से भेजने के समय डाकखाने के रजिस्टर में उसे दर्ज कराने का काम, जिसके लिये कुछ अलग फीस या दाम देना पड़ता है
विशेष
. इस प्रकार की रजिस्टरी से यह लाभ होता है कि रजिस्टरी कराई हुई चीज खोने नहीं पाती; और यदि खो जाय, तो डाकखाना उसके लिये जिम्मेदार होता है । यदि पानेवाला किसी समय उस चिट्ठी या पारसल आदि के पाने से इन्कार करे, तो उसके विरुद्ध डाकखाने से रजिस्टरी का प्रमाण भी दिया जा सकता है । - ऊपर कही विधि से भेजा हुआ पत्र आदि
रजिस्टरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा