rajniichar meaning in braj
रजनीचर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
राक्षस , रात में घूमने वाले जीव
उदाहरण
. नाथ भलो रघुनाथ मिले रजनीचर सेन हिये हहरी है । - दे० 'रजनीपति'
रजनीचर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a demon, noctural being
रजनीचर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धर्म-ग्रंथों में मान्य वे दुष्ट आत्माएँ जो धर्म विरोधी कार्य करती हैं तथा देवताओं, ऋषियों आदि की शत्रु हैं, राक्षस, निशाचर
- चंद्रमा
- चोर
- रात का पहरेदार
विशेषण
- जो रात के समय चलता या घूमता फिरता हो
रजनीचर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा