रजोगुण

रजोगुण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रजोगुण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one of the three attributes of nature which manifests itself in luxuriousness, merry-making, exhibitionism and such other attitudes

रजोगुण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकृति का वह स्वभाव जिससे जीवधारियों में भोग-विलास तथा दिखावे की रुचि उत्पन्न होती है, रजगुण, राजस

    विशेष
    . सांख्य के अनुसार रजोगुण प्रकृति के तीन गुणों (सत, रज, तम) में से एक है जो चंचल और भोग-विलास आदि में प्रवृत्त कराने वाला कहा गया है।

    उदाहरण
    . मनुष्य के अंदर की बुरी प्रवृत्ति रजोगुण से उत्पन्न होती है।

  • राजसी ठाठ-बाठ

रजोगुण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रजोगुण के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीवधारियों की प्रकृति का वह स्वभाव जिसमें उनमें भोग विलास तथा दिखावटी बातों में रूची उत्पन्न होती है

रजोगुण के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए: 'रजस्'

रजोगुण के ब्रज अर्थ

रजोगुन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजस गुण जिसमें मोह, क्रोध, प्रेम और अहंकार उत्पन्न होते हैं, तीन गुणों में दूसरा गुण

रजोगुण के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकृति के तीन तत्व (सत्व, रज, तम) में दूसरा, भोग विलास, दिखावा, शासन आदि का भाव

रजोगुण के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'रज (3)'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा