ramaitii meaning in bundeli

रमैती

रमैती के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

रमैती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यक्तियों के बारी-बारी से एक दूसरे के कार्य में सहयोग देने की एक प्रकार की पद्धति

रमैती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसानों की एक रीति जिसमें एक कृषक आवश्यकता पड़ने पर दूसरे कृषक के खेत में काम करता है और उसके बदले में वह भी उसकी खेत में काम कर देता है

    विशेष
    . इसमें मज़दूरी बच जाती है और काम के बदले में दूसरों के खेतों में काम कर देना होता है। इसे पूर्व में 'पैठ' और अवध के उत्तरीय भागों में 'हुँड़' कहते हैं।

    उदाहरण
    . गरीब किसान रमैती करके मज़दूरी बचा लेते हैं।

  • वह नफ़री या काम का दिन जब एक किसान आवश्यकता पड़ने पर दूसरे के खेत में काम करता है और उसके बदले में वह भी काम करा लेता है

    उदाहरण
    . कल रमैती थी इसलिए मैं आपसे नहीं मिल सका।

रमैती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा