rambh meaning in hindi

रम्भ

रम्भ के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • बाँस
  • एक प्रकार का वाण या तीर
  • पुराणानुसार महिषासुर के पिता का नाम

    विशेष
    . इसने महादेव से वर पाकर महिषासुर को पुत्र रुप में प्राप्त किया था। यह भी कहा जाता है कि यही दूसरे जन्म में रक्तवीज हुआ था।

  • भारी शब्द, कलकल, हलचल

    उदाहरण
    . माथे रंभ समुद्र जस होई।

  • धूर, धूलि
  • छड़ी, दंड, डंडा
  • बहुत ज़ोर की ध्वनि, जैसे— गौ या भैंस का रंभ
  • सहारा, आसरा
  • एक वानर का नाम
  • कदली, केला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा