रम्भी

रम्भी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रम्भी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी खंती

रम्भी के हिंदी अर्थ

रंभी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो हाथ में बेंत या दंड लिए हो
  • बुड़्ढा आदमी, वृद्ध
  • द्वारपाल, दरवान
  • वह व्यक्ति जिसकी अवस्था साठ से ऊपर हो
  • द्वार या दरवाज़े पर रक्षा के निमित्त नियुक्त व्यक्ति
  • द्वारपाल जो हाथ में दंड लिये रहता था
  • व्यक्ति जो हाथ में बेंत या दंड लिए हुए हो

रम्भी के ब्रज अर्थ

रंभी

पुल्लिंग

  • दंडधारी; वृद्ध , बूढा ; द्वारपाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा