रमना

रमना के अर्थ :

रमना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • घूमना, आनंद करना, व्याप्त होना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह सुरक्षित स्थान जहाँ पशु मृग के लिए छोड़े जाते हैं

रमना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to enjoy, to make merry
  • to roam/rove, to wander about

रमना के हिंदी अर्थ

रिम्मना

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • भोग विलास या सुखप्राप्ति के लिये कहों रहना या ठहरना , मन लगने के कारण कहीं रहना

    उदाहरण
    . रमि रैन सबै अनतै बितई सो कियो इत आवन भोर ही की ।

  • भोग विलास या रति- क्रिड़ा करना

    उदाहरण
    . अधिवरणा अरू अंग घटि अंत्यज जनि की नारि । तजि विधवा अरु पूजिता रमियहु रसिक बिचारि । . राति कहुँ रमि आयो घरै उर मानै नहीं अपराध किए की ।

  • आनंद करना , चैन करना , मजा उड़ाना

    उदाहरण
    . चहुँ भाग वाग तड़ाग । अव देखिए बड़े भाग । फल फूल सो संयुक्त । अलि यों रमै जनु मुक्त ।

  • चारों ओर भरपूर होकर रहना , व्याप्त होना , भीनना

    उदाहरण
    . आघ्यात्मिक होइ आत्मा रमत या सों यह बलराम पुनि । . मैं सिरजा मैं मारहूँ मैं जारौं मैं खाउँ । जलथल मैं ही रमि रह्वौ मोर निरजन नाउँ । . पाइ पूरण रूप को रभि भूमि केशव- दास ।

  • अनुरक्त होना , लग जाना

    उदाहरण
    . महादेव अवगुन भवन विष्णु सकल गुणघाम । जेहि कर मन रम जाहि सन तेहि तेही सन काम ।

  • किसी के आस पास फिरना , घुमना

    उदाहरण
    . लसत केतकि के कुल फूल सों । रमत भौर भरे रसमूल सों । . कोई परै भैवर जल माँहाँ । फिरत रमहि कोइ देइ न बाँहाँ ।

  • चलता होना , चल देना , गायब हो जाना

    उदाहरण
    . झाल उठी झोली जली खपरा फूटम फूट । जोगी था सो रम गया, आसन रही भभूत ।

  • आनंदपूर्वक इधर उधर फिरना , विहार करना , मनमाना घुमना , विचरना

    उदाहरण
    . जे पद पद्म रमत वृंदावन अहि सिर धरि अगनित रिपु मारी । . गोपिन संग निसि सरद का रमत रसिक रस रासि । लहाछह अति गतिन की सबन लखे सब पास ।

  • किसी स्थान पर घूमना-फिरना
  • तल्लीन होना; मग्न होना
  • चैन करना; दिल बहलाना
  • भोग-विलास
  • सैर करना
  • भोग-विलास या सुख प्राप्ति के लिए कहीं रहना या ठहरना, मन लगने के कारण कहीं ठह रना या रहना
  • रमण करना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह हरा भरा स्थान जहाँ पशु चरने के लिय़े छोड़ दिए जाते है, चराग्रह

    उदाहरण
    . इत जमना रमना उतै बीच जहानावाद । तामें बसने की करौ करौ न बाद विवाद ।

  • वह सुरक्षित स्थान या घेरा, जहाँ पशु शिकार के लिये या पालने के लिये छोड़ दिए जाते है और जहाँ वे स्वच्छंदतापूर्वक रहते हैं
  • घेरा, हाता
  • बाग
  • कोई सुंदर और रमणीक स्थान

रमना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थरों से बनी जंगल की सीमा, छोटे-छोटे नाले

रमना के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • घुमक्कड़, मैदान

रमना के बुंदेली अर्थ

रमन्ना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिकारगाह, रक्षित वन, ऐसी गोचर भूमि जो किसी व्यक्ति की निजी भूमि हो, ऐसे क्षेत्र में गोचारण या लकड़ी काटने की स्वीकृति-पत्र, ओरछा राज्य का एक लोकप्रिय खेल जिसमें हाथी को मसाला खिलाकर मस्त करके छोड़ दिया जाता था फिर उसको तंग करके उसकी हरकतों का आनन्द लिया जाता था

रमना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मेदान, खाली समतल क्षेत्र

Noun

  • park,open ground, lawn.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा