ramtaa meaning in bajjika
रमता के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- घुमक्कड़
रमता के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- wandering, vagrant
- roving, roaming, going about
रमता के हिंदी अर्थ
विशेषण
- एक जगह जमकर न रहनेवाला, घूमता फिरता, जैसे,—रमता जोगी बहता पानी इनका कहीं ठिकाना नाहिं
रमता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरमता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरमता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरमता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लगन, ध्यान पूर्वक, ठहरना
रमता के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- इधर-उधर फिरनेवाला
रमता के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- घुमक्कड़, एक जगह स्थिर न रहने वाला
रमता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गाँव में अस्थायी रूप से बसा हुआ व्यक्ति जो वहाँ की भूमि या समाज से जुड़ा न हो
रमता के ब्रज अर्थ
- एक स्थान पर न रहने वाला, सदा घमनेवाला
- कौतुक , विहार , खेल , क्रीड़ा
- परिब्राजक
रमता के मगही अर्थ
विशेषण
- रमण करने वाला; किसी विषय में रमा हुआ, घूमता-फिरता, घुमक्कड़, एक स्थान पर अधिक समय ना, तक नहीं ठहरने वाला
रमता के मालवी अर्थ
- खेलते हुए।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा