रम्ज़

रम्ज़ के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रम्ज़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sorrow, grief, sadness, gloominess

रम्ज़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. रमूज़

रम्ज़ के अवधी अर्थ

रंज

संज्ञा

  • शोक

रम्ज़ के कन्नौजी अर्थ

रंज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुःख, शोक. 2. अफसोस, पछतावा

रम्ज़ के कुमाउँनी अर्थ

रंज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुःख, शोक, दर्द, तकलीफ, अफसोस, पछतावा

रम्ज़ के गढ़वाली अर्थ

रंज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोक, गम, दुःख

Noun, Masculine

  • grief, sorrow, woe.

रम्ज़ के ब्रज अर्थ

रंज

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • हर्षित करना; रंगना

    उदाहरण
    . अंजनु रंजनु हूँ बिना, खंजनु गंजनु बैन ।


विशेषण, पुल्लिंग

  • नाराज

    उदाहरण
    . तुम सौ कीजे मान क्यों, बहु नायक मन रंज ।

रम्ज़ के मैथिली अर्थ

रञ्ज

विशेषण

  • तामस, क्रोध, अप्रसन्नता
  • अप्रसन्न, तमसाएल

Adjective

  • displeasure.
  • displeased.

रम्ज़ के मालवी अर्थ

रंज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रंजीदा, दुःख, खेद, शोक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा