ra.ngrez meaning in english
रँगरेज़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a dyer
- hence रँगरेज़िन (nf)
रँगरेज़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े रँगनेवाला, वह जो कपड़े रँगने का काम करता हो
-
वह जो कपड़ा रंगने का व्यवसाय करता है
उदाहरण
. रँगरेज रंगे हुए कपड़ों को सूखा रहा है। - कपड़ा रँगने का काम या व्यवसाय करने वाला व्यक्ति
रँगरेज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरँगरेज़ के अंगिका अर्थ
रंगरेज
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़ा रंगनेवाला/रंगने का काम करने वाला
रँगरेज़ के अवधी अर्थ
रङरेज
संज्ञा
- रँगरेज
रँगरेज़ के कन्नौजी अर्थ
रँगरेज
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़ा रँगाने का काम करने वाला
रँगरेज़ के बुंदेली अर्थ
रँगरेज
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़ा रँगने का काम करने वाला
रँगरेज़ के मगही अर्थ
रंगरेज
संज्ञा
- इस नाम की एक मुसलमान जाति जो प्रधानतया कपड़ा रंगने या छापने का काम करती है; कपड़ा रंगने या ठप्पा आदि से रंगीन छाप देने वाला
रँगरेज़ के मैथिली अर्थ
रङरेज
संज्ञा
- वस्त्र रङबाक/छपबाक व्यवसायी
Noun
- dyer.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा