ra.ngrez meaning in maithili
रङरेज के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- वस्त्र रङबाक/छपबाक व्यवसायी
Noun
- dyer.
रङरेज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a dyer
- hence रँगरेज़िन (nf)
रङरेज के हिंदी अर्थ
रँगरेज़
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े रँगनेवाला, वह जो कपड़े रँगने का काम करता हो
-
वह जो कपड़ा रंगने का व्यवसाय करता है
उदाहरण
. रँगरेज रंगे हुए कपड़ों को सूखा रहा है। - कपड़ा रँगने का काम या व्यवसाय करने वाला व्यक्ति
रङरेज के अंगिका अर्थ
रंगरेज
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़ा रंगनेवाला/रंगने का काम करने वाला
रङरेज के अवधी अर्थ
संज्ञा
- रँगरेज
रङरेज के कन्नौजी अर्थ
रँगरेज
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़ा रँगाने का काम करने वाला
रङरेज के बुंदेली अर्थ
रँगरेज
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़ा रँगने का काम करने वाला
रङरेज के मगही अर्थ
रंगरेज
संज्ञा
- इस नाम की एक मुसलमान जाति जो प्रधानतया कपड़ा रंगने या छापने का काम करती है; कपड़ा रंगने या ठप्पा आदि से रंगीन छाप देने वाला
रँगरेज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा