rapaTnaa meaning in english
रपटना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to slip
- to slide
- to skid
रपटना के हिंदी अर्थ
रिपटना
अकर्मक क्रिया
-
नीचे या आगे की ओर फिसलना, जम न सकने के कारण किसी ओर सरकना, जैसे,—गीली मिट्टी में पैर रपटना
उदाहरण
. दै पिचकी भजी भीजी तहाँ पर पीछे गुपाल गुलाल उलीचैं । एक ही संग यहाँ रपटे सखि ये भए ऊपर वे भईँ नीचे । . हौं अलि आजु गई तरके वाँ महेस जू कालिंदी नीर के कारन । ज्यों पग एक बढ़ायो चहों रपट्यो पग दूसरी लागी पुकारन । . बाहाँ जोरी निकसे कुज ते रीझि रीझि कहैं बात । कुंडल झलमलात झलकत विवि गात, चकाचौंध सी लागति मेरे इन नैननि आली रपटत पग नहिं ठहरात । राधा- मोहन बने घन चपला ज्यों चमकि मेरी पूतरीन में समात । सूरदास प्रभु के वै वचन सुनहु मधुर मधु अब मोहिं भूली पाँच औ सात । - आगे की ओर फिसलना, सरकना, लुढ़कना
-
शीघ्रता से और बिना ठहरे हुए चलना, बहुत जल्दी जल्दी चलना, झपटना
उदाहरण
. अनेक अग्ग बाहहीं कितेक मार छाँहहीं । किते परे कराहहीं हँकार सौं रपट्टहीं । . रपटत मृगन सरन मारे । हरित बसन सुंदर तनु धारे । . प्रबल पावक बढ़यौ जहाँ काढ़यौ तहाँ डाढ़यौ रपटि लपट भरे भवन—भँहारहौं । तुलसी (शब्द॰) । -
तेजी से या जल्दी-जल्दी चलना
उदाहरण
. वह अपने साथियों को पकड़ने के लिए रपटी । - रपटना (फिसलना)
- चिकनाहट के कारण कोई वस्तु अपने स्थान पर ठहर न सकना
- चिकनी या ढालवी जमीन पर पाँव और फलतः व्यक्ति आदि का फिसलकर आगे बढ़ना
- तेजी से चलना, स० मैथुन या संभोग करना (बाजारू)
- रपटना, फिसलना, बिछलाना
सकर्मक क्रिया
- किसी काम को शीघ्रता से करना , कोई काम चटपट पूरा करना , जैसे,—थोड़ा सा काम और रह गया है; दो दिन में रपट डालेंगे , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना
- मैथुन करना , प्रसंग करना , (बाजारू)
रपटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा