rapaTTaa meaning in braj
रपट्टा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- फिसलाव
- झपट्टा, चपेट
- दौड़धूप
- फिसलना; झपटना
- किसी कार्य को फुर्ती से करना
रपट्टा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- slipping
- pounce, swoop
रपट्टा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ऐसा स्थान या स्थिति जिसमें पैर फिसलता हो, बहुत जल्दी-जल्दी या तेज़ चलने या फिसलने की क्रिया, फिसलाव, रपटन
उदाहरण
. रपट्टे से बचकर चलना चाहिए। -
वह प्रयत्न या उद्योग जिसमें इधर-उधर दौड़ना पड़े, दौड़ धूप, झपट्टा, चपेट
उदाहरण
. अरे जो मैं एक संग प्रान छोड़ कै न भाजतो, तौ उनके रपट्टा में कब की आय जाती ।
रपट्टा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरपट्टा से संबंधित मुहावरे
रपट्टा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फिसलाव, झपटा, दौड़-धूप
रपट्टा के मगही अर्थ
- अभ्यास, आदत
रपट्टा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा