rasaa meaning in english
रसा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the earth
- soup, broth
- juice
Noun, Masculine
- a measure of land that is 75 cubits long and 75 cubits wide is called bigha.
- a disease of the horse's feet
- a stout thick rope
रसा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पृथ्वी, जमीन
- रासना
- पाठा, पाढा
- शल्लकी, सलई
- कँगनी नाम का मोटा अन्न
- दाख, द्राक्षा, अंगुर
- मेदा
- शिलारस, लोहवान
- आम,
- काकोली
- नदी
- रसातल
- जीभ, रसना, जबान
-
पकी हुई तरकारी आदि में का पानी वाला अंश
उदाहरण
. सब्जी में बहुत ज्यादा रसा है । - पृथ्वी के नीचे के सात लोकों में से छठा
- एक प्रकार का सुगंधित गोंद
- सतावर के समान एक लता
- एक प्रकार का मीठा रसीला फल जो लताओं में लगता है
- एक प्रकार की लता जिसमें मीठा, रसीला फल लगता है
- एक लता
- एक बेल जिसके पत्ते गोल और नोकदार, फूल सफेद तथा फल लाल और मकोय के समान होते हैं
- एक औषधि
- एक कदन्न
- एक पौधा जिसके अन्न की गणना कदन्न में होती है
- मुँह के अंदर का वह लंबा चपटा मांस पिंड जिससे रसों का आस्वादन और उसकी सहायता से शब्दों का उच्चारण होता है
- सौर जगत का वह ग्रह जिस पर हम लोग निवास करते हैं
- भूमि; पृथ्वी
- नदी
- जीभ
- पृथ्वी, जमीन
- रासना
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तरकारी आदि का झोल , शोरबा
- रूसा (अडूसा)
फ़ारसी ; विशेषण
- पहुँचानेवाला, जिसकी किसी जगह पहुँच हो
- पहुंचाने या ले जानेवाला
रसा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरसा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरसा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरसा के कन्नौजी अर्थ
रस्सा
संज्ञा, पुल्लिंग
- सब्जी का शोरबा
रसा के बज्जिका अर्थ
रस्सा
संज्ञा
- मोटी रस्सी, शोरबा
रसा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
जिह्वा; रसना ; कंगनो; नदी; शिलारस ; दाख ; रसा- तल , ८. अंगूर , ९. आम , १० पृथिवी
उदाहरण
. रमा रासमय करी जय जय जुगल किसोर ।
रसा के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- रस; (रस्सा) मोटी रस्सी; (रस) शोरबा,झोर
रसा के मैथिली अर्थ
संज्ञा, आलंकारिक
- धरती
Noun, Classical
- earth.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा