रसाल

रसाल के अर्थ :

रसाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mango

Adjective

  • juicy
  • delicious, tasty
  • sweet
  • juicy

रसाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम
  • ऊख, गन्ना, ईख
  • कटहल
  • कुंदुर तृण
  • गोधूम, गेहुँ
  • अम्लवेत
  • शिलारस, लोवान
  • बोल नामक गंधद्रव्य
  • एक प्रकार का मूसा

विशेषण

  • जो रस अर्थात् जल या किसी अन्य द्रव पदार्थ से भरा हो
  • मधुर, मीठा
  • जो रस अर्थात् जल या किसी अन्य द्रव पदार्थ से भरा हो, रसीला
  • सुंदर, मनोहर
  • स्वादिष्ठ
  • मार्जित, शुद्ध
  • रसिया, रसिक

    उदाहरण
    . तासों मुदिता कहत हैं, कवि मतिराम रसाल।

  • रस से पूर्ण,रस से भरा हुआ,रसपूर्ण

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर, राजस्व, खिराज

    उदाहरण
    . श्रीनगर नैपाल जुमिला के छितिपाल भेजन रसाल चौर गढ़ कुही बाज की ।

रसाल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • रसीला, माठा, स्वादिष्ट, शुद्ध आम

रसाल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम ; ईख , गन्ना
  • मधुर , मीठा , स्वादिष्ट ; सुंदर, मनोहर

    उदाहरण
    . सिव बोले तब बचन रसाल ।


विशेषण

  • रसमय , रसीली

    उदाहरण
    . रंगित सुबास राक्ष भूपति रुचि रमाल।

रसाल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आम
  • सरस, सोअदगर
  • देखिए : 'रसिक'

Adjective

  • mango.
  • tasty.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा