rasaut meaning in english
रसौत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Singular
- a kind of herbal medicine
रसौत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन
-
एक प्रकार का प्रसिद्ध औषध
विशेष
. यह दारुहल्दी का जड़ और लकड़ी को पानी में औटाक और उसमें से निकले हुए रस की गाढ़ा करके तैयार की जाती है । इसके लिये पहले दारूहल्दी का काढा तैयार करते है । तब उसमें उसके बराबर हो गौ या बकरी का दूध ड़ालव दोनो को पकाकर बहुत गाढ़ा अवलंह तैयार करते है । अवलेह जमकर बाजारों में रसौत के नाम से बिकता है । रसौत कालापन लिए भूरे रंग होती है और पानी सहज में घुल जाती है । इसका स्वाद कड़ुवा होता है अ इसमे से एक विलक्षण गंध निकलतों है, जो अफीम की से कुछ मिलती जुलती हाती है । इसका व्यवहार प्रायः ओ पर लगाने औक घावों का विकार दूर करने में हता है । वैद्यक में यह चरपरी, गरम, रसायन, कड़वी, शीतल, तीक्ष्य शुक्रजनक, नेत्रो के लिये अत्यंत हितकारी तथा कफ, वि रक्तपित्त, वमन, हिचका, श्वास ओर मुवरोग का दूर करनेवाली मानी गई । - एक प्रकार की प्रसिद्ध औषधि जो दारुहल्दी की जड़ और लकड़ी को पानी में उबालकर और उसमें से निकले हुए रस को गाढ़ा करके तैयार की जाती है
रसौत के ब्रज अर्थ
रसौंत
संज्ञा, पुल्लिंग
- नेत्रों की औषधि विशेष
- रसराज
- बाल भैषज्य, अग्निसार
रसौत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा