raseshvar meaning in hindi

रसेश्वर

  • स्रोत - संस्कृत

रसेश्वर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पारा
  • एक दर्शन का नाम जो छह दर्शनों में नहीं है

    विशेष
    . इस दर्शन में पारे को शिव का वीर्य ओर गंधक को पार्वती का रज माना है। इनके 18 संस्कार लिखे हैं और इनके उपयोग से व्याधिनाश, जीवनदान और खेचरत्वादि माना गया है। इनके दर्शन और स्पर्श में महापुण्य बतलाया है और कहा गया है कि शरीर का आरोग्य होना परमावश्यक है, क्योंकि शरीर के बिना पुरुषार्थ नहीं हो सकता; और पुरुषार्थ के बिना मोक्ष की प्राप्ति असंभव है।

  • एक रसौषध जो पारे, गंधक, हरताल, और सोने आदि के योग से तैयार होता है

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा