rush meaning in Hindi
rush के हिंदी अर्थ
- किसी पांडुलिपि या पत्र पर रश लिखने का अर्थ है कि इसे शीघ्र छापें
सकर्मक क्रिया
- तेज़ी से आगे बढ़ना, झपटना
- पिल पड़ना
- टूट पड़ना, हल्ला बोल कर ले लेना, धावा बोलना. चढाई करना: जल्दी या हड़बड़ा कर आना, घुस पड़ना या ले जाना, (काम) जल्दी कर डालना, तेज़ी से पार करना
- पारित करना
- तेज़ी से बहना, जल्दी फैल जाना
- उतावली से भाग जाना
- (coll.) कपट कर
- जलवेंत आदि से बनाना, जलबेंत आदि इकट्ठा करना
संज्ञा
- हड़वड़ी, रेल-पेल
- दौड़
- चढ़ाई, धावा, अचानक आक्रमण
- अधिक माँग
- भीड़, रेला
- (बहुसंख्या में लोगों का) आकस्मिक निष्क्रमण
- भादा, जलबेंत, नड, सरपत
- नरकुल आदि (पादप) , इसी प्रकार के अन्य पादप (see, bulrush, club-rush, Dutch or scouring rush, wood-rush)
- निकम्मी या बेकार चीज़
विशेषण
- भादा, जलबेंत, नरकुल, सरपत आदि पादप का
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा