रसिआउर

रसिआउर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रसिआउर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a typical preparation of rice in sugarcane juice

रसिआउर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊख के रस या गुड़ के शर्बत में पका हुआ चावल
  • एक प्रकार का गीत जो विवाह की एक रीति में गाया जाता है, जब नई बहु ब्याह कर आती है, तब वह ऊख के रस या गुड़ के शर्बत में चावल पकाकार अपने पति तथा ससुराल के लोगों को परोसकर खिलाती है, उस समय स्त्रियाँ जा गीत गाती है, उसे भी 'रसिआउर' कहते हैं

    उदाहरण
    . गावहि रसिआउर सब नारी । बजै मृदंग वीर । तमहारी ।

रसिआउर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'रस जाउर'

रसिआउर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा