rasiid meaning in english
रसीद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a receipt
रसीद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी चीज़ के पहुँचने या प्राप्त होने की क्रिया, प्राप्ति, पहुँच
उदाहरण
. पारसल भेजा है; उसकी रसीद की इत्तला दीजिएगा। -
वह जिस पर ब्योरेवार यह लिखा हो कि अमुक वस्तु या द्रव्य अमुक व्यक्ति से अमुक कार्य के लिए अमुक समय पर आया, किसी चीज़ के पहुँचने या मिलने के प्रमाण रूप में लिखा हुआ पत्र, प्राप्ति का प्रमाण पत्र, पावती पत्र
विशेष
. प्रायः जब किसी को कोई चीज़ या धन ऋण के रूप में, ऋण चुकाने के लिए अथवा और किसी मामले के संबंध में दिया जाता है, तब पाने वाला एक प्रमाण पत्र लिखकर देने वाले को देता है, जिसमें यदि पाने वाला कभी उस चीज़ या धन की प्राप्ति से इनकार करे, तो उसके विरुद्ध प्रमाण के रूप में वही रसीद उपस्थित की जाए। -
पता, ख़बर
उदाहरण
. तुम तो किसी बात की रसीद ही नहीं देते। -
किसी से रुपए लेने पर उसके प्रमाण के रूप में दिया जाने वाला लिखा हुआ पत्र
उदाहरण
. यह हमारे द्वारा बैंक में जमा किए गए पैसे की रसीद है। - प्रविष्ट करना, घुसेड़ना (बाजारु)
रसीद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरसीद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरसीद से संबंधित मुहावरे
रसीद के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी चीज़ के मिलने का प्रमाण पत्र
रसीद के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी चीज़ की प्राप्ति या पहुंच, प्राप्त होने या पहुंचने का प्रमाण, प्राप्तिका
Noun, Feminine
- receipt
रसीद के बज्जिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वस्तु की प्राप्ति का प्रमाण पत्र
रसीद के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्राप्ति की लिखित स्वीकृति का प्रमाण पत्र
रसीद के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्राप्ति का लिखित प्रमाण पत्र
Noun, Feminine
- receipt of acknowledgement
रसीद के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- किसी चीज की प्राप्ति या पहुँच का पत्र।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा