रसिया

रसिया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रसिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • having aesthetic relish
  • liking juicy talks
  • frivolous
  • a class of typical folk songs sung during the month of फागुन in parts of U.P

रसिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस लेनेवाला, रसिक
  • एक प्रकार का गाना जो फागुन के मौसिम में व्रज और वुदेलखंड़ आदि में गाया जाता है

रसिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रसिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस लेने वाला व्यक्ति, प्रेमी 2. फागुन में गाया जाने वाला एक प्रकार का गीत

रसिया के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • रस या आनन्द लेने वाला, रसिक

Adjective, Masculine

  • full of feeling or passion, elegant, one who enjoys the beauty or excellence, one with aesthetic taste.

रसिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रसिक, बनठन कर रहने वाला, स्त्रियों की या स्त्रियों सम्बन्धी बातों में अधिक रुचि लेने वाला

रसिया के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रसिक, रस लेने वाला

    उदाहरण
    . जित देखों तित दिखें री रसिया नंदकुमारजी।

रसिया के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'रसिया'

रसिया के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रियतम, रसिक, प्रेम।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा