रतालू

रतालू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रतालू के मगही अर्थ

  • एक कंद जिसकी तरकारी बनती है, लतार

रतालू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • yam

रतालू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिंडालू नामक कंद जिसका व्यवहार तरकारी बनाने में होता है
  • वाराहीकंद, गेंठी

रतालू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाराही कंद, जिसकी सब्जी बनती है, यह लाल व सफेद रंग का होता है

रतालू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिंडालू, बाराही कंद,जमीकन्द

रतालू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पिंडाल नामक तरकारी , शाक विशेष

    उदाहरण
    . सुंदर रूप रतालू यती, वरि तरि लीन्हो अबहीं

रतालू के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शकरकंद, जमीकंद।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा