रतन

रतन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रतन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मूल्यवान पत्थर या उसके टुकड़े; नग; चुन्नी; सिरमौर या सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति

रतन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'रत्न'

रतन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रतन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' रतन

रतन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रत्न

रतन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आंख की काली पुतली; रत्न

Noun, Feminine

  • pupil of the eye; a precious stone, jewel.

रतन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रत्न, कीमती पत्थर हीरा, पन्ना, नीलम, पुखराज, माणिक आदि समुद्री उत्पाद मोती, मूंगा,

रतन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रत्न, मणि , नाग , श्रेष्ठ वस्तु , जवाहरात

    उदाहरण
    . कहै रतनाकर रतन मैं किरीट अच्छ ।

रतन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रत्न

Noun

  • gem.

रतन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रत्न, हीरा, मणि।

  • रत्न, कन्या रत्न, तारा, आँख की तली, चन्द्रमा, तारा, अपने वर्ग में उत्तम।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा