रतौंधी

रतौंधी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रतौंधी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का रोग जिसमें रोगी को सध्या होने के उपरांत, अर्थात् रात के समय, बिलकुल दिखाई नहीं देता

    उदाहरण
    . पौरिए रतौंधी आवै सखो सबै सोय रहीं जागत न कोऊ परदेस मेरो बर है ।

रतौंधी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रतौंधी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • nyctalopia, night-blindness

रतौंधी के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : रतउँदी

रतौंधी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँख का रोग, जिससे रात्रि पहर में दिखाई न देता हो;

    उदाहरण
    . मुनिया के भाई के रतौंधी भइल बिया।

Noun, Feminine

  • night blindness.

रतौंधी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'रतउंधी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा