रथ

रथ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a chariot

रथ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल की एक प्रकार की सवारी जिसमें चार या दो पहिए हुआ करते थे और जिसका व्यवहार युद्ध, यात्रा, विहार आदि के लिये हुआ करता था , शतांग , स्यंदन , गाड़ी , बहल

    उदाहरण
    . महाभारत के युद्ध में भगवान कृष्ण अर्जुन के सारथी बने और उनका रथ हाँका ।

  • शरीर, जो आत्मा की सवारी माना जाता है
  • चरण , पैर
  • तिनिस का पेड़
  • विहार करने का स्थान , क्रीड़ास्थल
  • शतरंज का वह मोहरा जिसे आजकल ऊँट कहते हैं

    विशेष
    . जब चतुरंग का पुराना खेल भारत से फारस और अरब गया, तब वहाँ रथ के स्थान पर ऊँट हो गया ।

    उदाहरण
    . राजा कील देइ शह माँगा । शह देइ चाह भरे रथ खाँगा ।

  • बेत , बेतस्
  • आनंद
  • हिस्सा , भाग , अंग
  • वीर , रथी

रथ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल का एक प्रकार का यान जिसमें दो या अधिक पहिये होते थे, गाड़ी

रथ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रथ

रथ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ध्यान, आकाँक्षा, रथ, चकवा पक्षी; वाहन, गाडी, यान, समास रूप में मनोरथ; मनमंथन

रथ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो या चार पहियों की गाड़ी
  • मृत आत्माओं की जमात, भूतों की बरात

Noun, Masculine

  • chariot.
  • a class or a crowd of evil spirits, a group of fiends & ghosts.

रथ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वर यात्रा का शोभा रथ, श्रावणी रथ यात्रा का रथ, पुराकालीन यातायात का साधन

रथ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल में राजाओं की सवारी के काम आने वाला अश्वचालित वाहन

रथ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्राचीन सवारी , स्यंदन ; शरीर

रथ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्राचीन काल की एक सवारी जिसमें दो या चार पहिए होते थे तथा दो या चार घोड़े जोते जाते थे; सजी हुई छतरीनुमा अरथी; देवयान, देवताओं की सवारी

रथ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सबारी गाड़ी

Noun

  • dhariot, car, coach.

रथ के मालवी अर्थ

  • रथ एक वाहन, स्पन्दन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा