रथयात्रा

रथयात्रा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रथयात्रा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को होने वाला जगन्नाथजी का रथोत्सव जिसमें उन्हें बिठाकर गुंडीचा मन्दिर ले जाया जाता है।

रथयात्रा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a celebration organized on the second day of the bright fortnight of आषाढ़ when the devotees take out the idols of the deities in a huge procession

रथयात्रा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिंदुओं का एक पर्व या उत्सव जो आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को होता है

    विशेष
    . इसमें लोग प्रायः जगन्नाथ, बलराम और सुभद्राजी की मूतियाँ रथ पर चढ़ाकर जुलूस निकालते हैं। यह उत्सव बहुत प्राचीन काल से होता है; और पुरी में बहुत धूमधाम से होता है। बौद्ध और जैन लोगों में भी रथयात्रा का उत्सव होता है, जिसमें जिन या बुद्ध सवारी निकाली जाती है।

रथयात्रा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन आयोजित होने वाला एक धार्मिक उत्सव जिसमें देवमूर्ति को रथ पर रखकर जुलूस निकाला जाता है

Noun, Feminine

  • a religious festival in which idol is taken out on a chariot with a procession of devotees on the second day of waxing moon in Aashad

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा