रौंद

रौंद के अर्थ :

रौंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • trampling (over), crushing under the feet
  • round

रौंद के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रौंदने का भाव या क्रिया

रौंद से संबंधित मुहावरे

रौंद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूप

रौंद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रौंदने का भाव या काम

रौंद के बुंदेली अर्थ

रोंद, रूँद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशुओं या मनुष्यों की आवाजाही के कारण भूमि पर पड़ने वाला दबाब जिसके कारण मिट्टी ठोस हो जाती है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुरक्षित जंगल की चरोखर,

रौंद के ब्रज अर्थ

रूंद

सकर्मक क्रिया

  • रौंदना , कुचलना

सकर्मक क्रिया

  • कुचलना

रौंद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पैर से कुचलने अथवा मसलने की क्रिया या भाव

देशज ; संज्ञा

  • तेज धूप, घाम; कम वर्षा अथवा अवर्षण से उत्पन्न स्थिति; संभावित अकाल की स्थिति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा