रे

रे के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रे के मगही अर्थ

अव्यय

  • तुच्छता अथवा छोटपना सूचक संबोधन

रे के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • a vocative particle used out of indifference, contempt or disrespect (क्यों रे !)

रे के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • संबोधन शब्द

    विशेष
    . इस संबोधन से आदर का भाव सूचित होता है और इसका प्रयोग उसी के प्रति होता है, जिसके प्रति 'तू' सर्वनाम का व्यवहार होता है ।

    उदाहरण
    . क्यों मन मूढ़ छबीली के अंगनि जाय परयो रे ससा जिमि भीर में ।

  • तुच्छता वा अपमानसूचक संबोधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत में ऋषभ स्वर, जैसे,— स, रे, ग, म, प, ध, नी
  • संगीत के सात स्वरों में से दूसरा
  • (संगीत) ऋषभ स्वर का संक्षिप्त रूप

रे के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • एक सम्बोधन, शब्द

रे के गढ़वाली अर्थ

अव्यय

  • संबोधन या बुलाने के लिए प्रयुक्त शब्द, अरे, हे, ए, ओ, अपने से छोटे के लिये एक संबोधन, भर्त्सना, तिरस्कार अथवा स्नेह के भावों का व्यंजक शब्द |

Inexhaustible

  • a word used for calling, a word to express disrespect, contempt.

रे के बुंदेली अर्थ

  • पुल्लिग सम्बोधन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बात बात पर या अकारण बच्चों के रोते रहने की आवाज

रे के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु को दूसरी वस्तु में डालकर लटकाना

पुल्लिंग

  • संबोधन का संकेताक्षर
  • संगीत में ऋषभ का स्वर

रे के मैथिली अर्थ

  • अधम पुरुषक सम्बोधन

संज्ञा

  • सङ्गीतक द्वितीय स्वर, ऋषभ

Vocative

  • contemptuous term of address.

Noun

  • second note in gamut.

रे के मालवी अर्थ

अव्यय

  • अरे, रे, ऐ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा