रेचक

रेचक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रेचक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्राणायाम की तीसरी क्रिया; गहरी खींची हुई साँस को विधिपूर्वक धीरे-धीरे बाहर निकालना

रेचक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • purgative

रेचक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके खाने से दस्त आवे, कोष्ठशुद्धि करनेवाला, दस्तावर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिचकारी
  • जवाखार
  • जमालगोटा
  • प्राणायाम की एक क्रिया; खींची हुई साँस को विधिपूर्वक बाहर निकालने की क्रिया, प्राणायाम की तीसरी क्रिया, जिसमें खींचे हुए साँस को विधिपूर्वक बाहर निकालना होता है

    उदाहरण
    . सब आसन रेचक अरु पूरक कुंभक सीखे पाइ । बिन गुरु निकट सँदेसन कैसे यह अवगाह्यो जाइ । . पूरक कुंभक रेचक करई । उलटि ध्यान त्रिकुटी को धरई ।

रेचक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रेचक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • प्राणयाम की एक क्रिया

रेचक के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दस्तावर, मल को ढीला करने वाला, मलावरोध रोकने वाला

रेचक के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दस्तावर , दस्त लाने वाला, पेट साफ करने वाला
  • पिचकारी; जवाखार , जमाल गोटा ; प्राणायाम की तृतीय क्रिया

रेचक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दस्ताबर औषध जुलाब
  • प्राणायामक ओ क्रिया जाहिमे साँस बहार करैत फेंफड़ा खाली कएल जाइत अछि

Noun

  • purgative.
  • a process in yoga : exhaling one's breath gradually to vacate lungs.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा