reehan meaning in hindi
रेहन के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रुपया देनेवाले के पास कुछ माल जायदाद इस शर्त पर रहना कि जब वह रुपया पा जाय, तब माल या जायदाद वापस कर दे , बंधक , गिरवी , क्रि॰ प्र॰—करना , —रखना , —होना , यौ॰—रेहनदार , रेहननामा
रेहन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरेहन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरेहन के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बंधक, गिरवी
रेहन के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विवाह के समय बनाया गया मिट्टी का पात्र विशेष
रेहन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कर्ज की जमानत के रूप में कर्ज से अधिक मूल्य की वस्तु रखने की क्रिया, गिरवी, क्रि. वि. रूप में भी प्रयुक्त
रेहन के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- किसी से कर्ज लेकर सूद के बदले जमीन मकान आदि गिरवी या बंधक रखने की प्रक्रिया, मूलधन लौटाने पर संपत्ति वापस मिल जाती है
रेहन के मालवी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रहन, किसी के पास कोई चीज बन्धक रखकर बदले में रुपये लेना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा