रेजा

रेजा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रेजा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वेश्या वृत्ति कराने के उद्देश्य से कुटनियों द्वारा पाली हुई लड़की

    उदाहरण
    . वह रेजा का बहुत ख़याल रखती है ।

  • वह मजदूर जो बड़े राजगीरों के साथ काम करता है

    उदाहरण
    . रेजा पर्दे पर ईंटें बिछा रहा है ।

  • सुनारों का एक औजार जिसमें गला हुआ सोना या चाँदी डालकर उसे पासे के आकार का बना लेते हैं

    उदाहरण
    . सुनार रेजे में गली चाँदी डाल रहा है ।

  • दिहाड़ी पर काम करने वाला व्यक्ति
  • अत्यंत छोटा टुकड़ा
  • बहुमूल्य चमकीले खनिज पदार्थ जो आभूषणों आदि में जड़े जाते हैं
  • स्त्रियों के पहनने की एक प्रकार की छोटी कुर्ती

रेजा के अवधी अर्थ

संज्ञा,

  • छोटा-छोटा टुकड़ा

रेजा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विशेष प्रकार की चोली जिससे मात्र स्तन ढंकते है तथा पेट के ऊपर एक अंलकृत पट्टी लटकती रहती है, बालक या स्त्री मजदूर, चाँदी की छड़े ढालने का पनालीदार साँचा

रेजा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत छोटा टुकड़ा;

Noun, Masculine

  • very small piece.

रेजा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • राजमिस्त्री के साथ कमानेवाला, मजदूर छोटा खंड या टुकड़ा

रेजा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • राजमिस्तिरीक सङ्ग काज कएनिहार जना

Noun

  • mason's helper.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा