re.n.D meaning in magahi
रेंड़ के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- अंडी, एरंड, उस पौधे का बीज, रेंडी
रेंड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see एरंड
- see रेंड़-रेढ़
रेंड़ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पौधा , एरंड , रेंडो
विशेष
. यह ६-७ हाथ ऊँचा होता है और इसकी पेड़ी और टहनी पोली तथा मुलायम होती है । इसके चारों ओर बड़ी बड़ी शाखाएँ नहीं निकलती; सिरे पर छोटी छोटी टहनियाँ होती हैं; जिनमें पत्तों की पोली डाँड़ियाँ लगी रहती हैं । इन डाड़ियों के छोर पर बालिश्त डेढ़ बालिश्त के बड़े बड़े गोल कटावदार पत्ते लगे रहते हैं । कटाव बहुत लंबे होते हैं और पत्तों तथा टहनियों के रंग में कुछ नीली झाई सी रहती है । फूल सफेद होते हैं और फल गोल गोल तथा कँटीले होते हैं । फलों के अंदर कई बड़े बड़े बीज होते हैं जिनमें से बहुत तेल निकलता है । यह तेल जलाने और औषध के काम में आता है । यह दस्तावर होता है । यद्यपि इसके बीज बहुत काम के होते हैं, तथापि खाने योग्य फल या छाया न होने के कारण लोग इसे निकृष्ट पेड़ों में गिनते हैं ।उदाहरण
. नाम जाको कामतरु देत फल चारि ताहि तुलसी बिहाइ कै बबूर रेंड गोड़िए । - एक प्रकार की ईख जिसे रेंड़ा भी कहते हैं
- लगभग छः-सात हाथ ऊँचा एक पौधा जिसके बीजों से तेल निकाला जाता है
- रेंड़ के बीज जो औषध के काम आते हैं और जिनका तेल रेचक होता है
- एक पेड़ जिसके बीजों से तेल निकलता है
- रेंड़ का फल या बीज; एरंड
रेंड़ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरेंड़ के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पेड़ जिसमें रेंड़ी होती है
रेंड़ के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एरंड, एक पौधा जिसके बीजों से तेल निकलता है;
उदाहरण
. आम फरे निहुर चले, रेड फरे इतराय (लोकोक्ति)।
Noun, Masculine
- castor - its seeds yield oil.
रेंड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा