रेंगना

रेंगना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रेंगना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to creep
  • to crawl

रेंगना के हिंदी अर्थ

रैंगना

अकर्मक क्रिया

  • कीड़ों या सरीसृपों का शरीर को टेढ़ा-मेढ़ा करते हुए खिसकना या चलना, च्यूँटी आदि कीड़ों का चलना

    उदाहरण
    . रकत के आँसु परैं भुइँ टूटी। रेंगि चली जनु बीर बहुटी। . जानु पानि डोलनि जगमगे। मनिमय आँगन रैंगन लगे।

  • धीरे धीरे चलना

    उदाहरण
    . कोउ पुहँचे कोउ रेंगत मग में कोउ घर में ते निकसे नाहिं। . गऊ सिंघ रेंगहि एक बाटा। . स्टेशन पास आते ही रेलगाड़ी रेंगने लगी।

  • पूरे शरीर को ज़मीन पर लिटाकर हाथों और पैरों के सहारे खिसकते हुए चलना
  • बच्चों का या बच्चों की तरह धीरे-धीरे और लड़खड़ाते हुए चलना

रेंगना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

रेंगना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • कीड़े या चिऊँटी का चलना, धीरे-धीरे चलना

अन्य भारतीय भाषाओं में रेंगना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रेंगणा - ਰੇਂਗਣਾ

गुजराती अर्थ :

सरकवुं - સરકવું

उर्दू अर्थ :

रेंगना - رینگنا

कोंकणी अर्थ :

सरपटप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा