resham meaning in english
रेशम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- silk
रेशम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का महीन चमकीला और दृढ़ तंतु या रेशा जिससे कपड़े बुने जाते हैं , यह तंतु कोश में रहनेवाले एक प्रकार के कीड़े तैयार करते हैं
विशेष
. रेशम के कीड़े पिल्लू कहलाते हैं और बहुत तरह के होते हैं: जैसे,—विलायती, मदरासी या कनारी, चीनी, अराकानी, आसामी, इत्यादि । चीनी, बूलू और बड़े पिल्लू का रेशम सबसे अच्छा होता है । ये कीड़े तितली की जाति के हैं । इनके कई कार्याकल्प होते हैं । अंडा फूटने पर ये बड़े पिल्लू के आकार में होते हैं और रेंगते हैं । इस अवस्था में ये पंत्तियाँ बहुत खाते हैं । शहतूत की पत्ती इनका सबसे अच्छा भोजन है । ये पिल्लू बढ़कर एक प्रकार का कोश बनाकर उसके भीतर हो जाते हैं । उस समय इन्हें कोया कहते हैं । कोश के भीतर ही यह कीड़ा वह तंतु निकालता है, जिसे रेशम कहते हैं । कोश के भीतर रहने की अवधि जब पूरी हो जाती है, तब कीड़ा रेशम को काटता हुआ निकलकर उड़ जाता है । इससे कीड़े पालनेवाले निकलने के पहले ही कोयों को गरम पानी में डालकर कीड़ों को मार डालते हैं और तब ऊपर का रेशम निकालते हैं ।उदाहरण
. यह रेशम से बना हुआ कपड़ा है । - रेशम का सूत
- रेशा वा बुना हुआ वस्त्र
रेशम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरेशम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरेशम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरेशम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मजबूत और चमकीला रेशा, रेशम का सूत, रेशम का कपड़ा; चीनांशुक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा