revatii meaning in hindi
रेवती के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सत्ताईसवाँ नक्षत्र जो ३ तारों से मिलकर बना है और जिसका आकार मृदंग का सा कहा गया है, इस नक्षत्र के अंतर्गत मीन राशि पड़ती है
- एक मातृका का नाम
- गाय
- दुर्गा
- एक बालग्रह जो बच्चों को कषट देता है
- रेवत मनु की माता
- बलराम की पत्नी जो राजा रेवत की कन्या थी
रेवती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरेवती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरेवती के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरेवती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रेवती, बलराम जी की पत्नी, एक स्त्री नाम, सत्ताइसबा नक्षत्र
रेवती के ब्रज अर्थ
रेवंती
स्त्रीलिंग
-
सत्ताइसा नक्षत्र ; दुर्गा ; मातृक विशेष ; गौ , गाय , ५ बच्चों का एक कष्टप्रद वाल ग्रह ; रेवत मनु की माता का नाम , माता का नाम ; बलराम जी की पत्नी का नाम
उदाहरण
. पूरि घृत पावै रेवती को देवर ।
रेवती के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बत्तीस ताराओं से बना अंतिम सताइसवाँ नक्षत्र जो फागुन के शुक्ल पक्ष में भुगतता
रेवती के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सत्ताइसम नक्षत्र
Noun
- the last constellation; See T.IIL.
रेवती के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक नक्षत्र, पंचक का अन्तिम दिवस, बलराम की पत्नी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा