reel meaning in Hindi
reel के हिंदी अर्थ
- कुञ्जी आदि रखबाक वलय
- गट्टी, गोला, रील जैसे धागे की रील |
- कम्बोडिया में चलने वाली मुद्रा
- धागे की गिट्टी, धागे की गिरनी।
- छायाचित्र युक्त पतली प्लास्टिक की झिल्ली रूपी फीते की वह गोल गड्डी जिससे प्रोजेक्टर द्वारा सिनेमा दिखाया जाता है
- फोटो कैमरे में भरी जानेवाली वह वस्तु जिसपर खींचा हुआ चित्र स्थापित हो जाता है
- लकड़ी, प्लास्टिक आदि की बनी वह गोल वस्तु जिस पर धागा आदि लपेटा जाता है
- वह रील जिस पर धागा आदि लिपटा हो
संज्ञा
- चरखी, फिरकी
- (तागे का) गोला
- गरारी
- (फ़िल्म की ) रील
- डगमगाहट, लड़खड़ाहट
- चक्कर, घुमानी
- कोलाहल
- रील (चक्करदार नृत्य)
सकर्मक क्रिया
- चर्खी पर लपेटना
- चर्खी से उतारना, अलग करना
- घड़ल्ले से बोलना, डगमगाना, लड़खड़ाना
- चक्कर खाना, चकराना, रील नृत्य करना
- झंकारना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा