riiThaa meaning in english
रीठा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- soapnut, soap-wart
- also रीठी (nf)
रीठा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह भट्ठा जिसमें चूना बनाने के लिये कंकर फूँके जाते हैं, (बुंदेलखंड)
- एक बड़ा जंगली वृक्ष जो प्रायः बंगाल, मध्य प्रदेश, राजपूताने तथा दक्षिण भारत में पाया जाता है , यह देखने में बहुत सुंदर होता है
-
इस वृक्ष का फल जो वेर के बरावर होता है
विशेष
. इसकी लोग सुखाकर रखते हैं । इसे पानी में भिगोकर मलने से फेन निकलता है जिससे कपड़े धोए जाते हैं । काश्मीर में शाल आदि प्रायः इसी से साफ किए जाते हैं । यह रेशम तथा जवाहिरात धोने के काम में भी आता है । इसे फेनिल भी कहते हैं । - करंज जाति का एक जंगली पेड़
-
एक जंगली वृक्ष का फल जिसका उपयोग धोने आदि के लिए किया जाता है
उदाहरण
. रीठा से बाल धोने की कृत्रिम वस्तुएँ बनाई जाती हैं । -
एक जंगली वृक्ष जिसके फल बाल, कपड़े आदि धोने के काम आते हैं
उदाहरण
. उसके बगीचे में रीठा भी है ।
रीठा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरीठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरीठा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पेड़ और उसका फल, इसका फल ऊनी कपड़े धोने के काम आते हैं
रीठा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक जङ्गली पेड़ और उसका फल जो दवा में काम आता है
रीठा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जामुन का फल. 2. करंज जाति का एक वृक्ष और उसका फल
रीठा के गढ़वाली अर्थ
रीठु
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जंगली वृक्ष और उसका फल विशेष जिसे कपड़े धोने में साबुन की तरह प्रयोग करते है
Noun, Masculine
- soap-nut tree and its berry which is used as detergent to wash clothes. Sapindus mukorossi.
रीठा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'रिट्ठा'
रीठा के मैथिली अर्थ
- दे. रिडी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा