rijhvaar meaning in hindi
रिझवार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी बात पर प्रसन्न होनेवाला
-
रूप पर मोहित होनेवाला
उदाहरण
. नंदनंदन के रूप पर रीझ रही रिझवारि । . कपटौ जब लौं कपट नहिं साँच बिगुरदा धार । तब लौं कैसे मिलैगो प्रभु साँचो रिझवार । . मोहि भरोसी रीझिहौ उझकि झाँकि इक बार । रूप रिझावनहार वह ये नैना रिझवार । - अनुराग करनेवाला, प्रेमी
- गुण पर प्रसन्न होनेवाला, कदरदान, गुणग्राहक
रिझवार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरिझवार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरिझवार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुण, विशेषता, रूप आदि पर प्रसन्न होने वाला, , अनुरागी प्रेमी
रिझवार के ब्रज अर्थ
रिझवारो, रिझवारि
विशेषण
-
रीझनेवाला, प्रसन्न होने वाला, मुग्ध होने वाला , गुण ग्राहक
उदाहरण
. आपु आपु ही आरसी, लखि रीझति रिझवारि ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा