रिमझिम

रिमझिम के अर्थ :

रिमझिम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फुहार पड़ना, छोटी-छोटी बूँदें पड़ना

रिमझिम के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • वर्षा की छोटी छोटी बूँदों से

    उदाहरण
    . बादल धिरे हुए हैं; बिजली चमक रही है; रिमझिम झड़ी लगी हुई है ।

रिमझिम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी छोटी जल की बूंदो का निरन्तर गिरना

रिमझिम के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • धीरे-धीरे पर लगातार (वर्षा होना); रिमझिम-रिमझिम

रिमझिम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फुहार, छोटी-छोटी बूंदें पड़ना

रिमझिम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फुहार |

Noun, Feminine

  • fine spray of rain, light drizzling.

रिमझिम के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • धीरे-धीरे पानी बरसना,

रिमझिम के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • हल्की फुहार , छोटी बूंदों का लगातार बरसना

    उदाहरण
    . सँग बृषभानु-सुता अति मोहे रिमझिम रिमझिम बूंद सुहाई री ।

रिमझिम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बूंदों की लगातार वर्षा, बूंदों की वर्षा के कारण उत्पन्न शब्द

रिमझिम के मैथिली अर्थ

ध्वन्यनुकरण

  • वर्षाक ध्वनि

Onomatopoeia

  • pattering sound of a light shower.

अन्य भारतीय भाषाओं में रिमझिम के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

किणमिण - ਕਿਣਮਿਣ

गुजराती अर्थ :

वर्षानी फरफर - વર્ષાની ફરફર

उर्दू अर्थ :

रिमझिम - رم جھم

कोंकणी अर्थ :

बारीक पावस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा