rivyuu meaning in hindi

रिव्यू

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

रिव्यू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी नवीन प्रकाशित पुस्तक की परीक्षा कर उसके गुण दोषों को प्रकट करना , आलोचना , समालोचना , जैसे,—आपने अपने पत्र में अभी मेरी पुस्तक की रिव्यू नहीं की , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • वह लेख या निबंध जिसमें इस प्रकार किसी पुस्तक की आलोचना , की गई हो , समालोचना , जैसे,—'संदेश' में 'समाज' की जो रिव्यू निकली है वह सद्भावपूर्ण नहीं कही जा सकती
  • वे सामयिक पत्रपत्रिकाएँ जिनमें राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, वैज्ञानिक आदि विषय पर आलोचनात्मक लेखों का संग्रह रहने के साथ ही नवीन प्रकाशित पुस्तकों की भी आलोचना रहती हो , जैसे—माडर्न रिव्यू, सैटरडे रिव्यू
  • किसी निर्णय या फैसले का पुनर्विचार , नजरसानी जैसे,—नोचे को अदालत का फैसला रिव्यू के लिये हाईकोर्ट भेजा गया है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा