रोचक

रोचक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रोचक के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • दिलचस्प, रुचने वाला

रोचक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • interesting, pleasing, entertaining
  • hence रोचकता (nf)

रोचक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • रुचिकारक, रुचने वाला, अच्छा लगने वाला, प्रिय

    उदाहरण
    . उसके पास रोचक कहानियों की पुस्तकों का भंडार है।

  • जिसमें मन लगे, मनोरंजक, दिलचस्प

    उदाहरण
    . रोचक वृत्तांत


संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षुधा, भूख
  • कदली, केला
  • राजपलांडु
  • एक प्रकार की ग्रंथिपर्णी जिसे नेपाल में 'भँडेउर' कहते हैं
  • काँच की कुप्पी या शीशी बनाने वाला

रोचक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रोचक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • रूचिकारक, मनोरंजक

रोचक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूचि बढ़ाने वाला

रोचक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'रचिकर'; प्रिय ; मनोरंजक , दिलचस्प

    उदाहरण
    . रोषसों रुचिर रुचि रोचक रवन में ।

रोचक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सोअदगर, रुचिकर
  • रमणीय, मनोरञ्जक

Adjective

  • tasteful, delicious.
  • interesting, charming, lovely.

अन्य भारतीय भाषाओं में रोचक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रोचक चंगा लग्गण वाला - ਰੋਚਕ ਚੰਗਾ ਲੱਗਣ ਵਾਲਾ

गुजराती अर्थ :

रोचक - રોચક

उर्दू अर्थ :

दिलचस्प - دلچسپ

कोंकणी अर्थ :

मन-भुलयणो

आनंदाचो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा