रोड़ा

रोड़ा के अर्थ :

रोड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pebbles, fragments of stones or bricks
  • obstruction, hindrance
  • impediment

रोड़ा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • इँट या पत्थर का बड़ा ढेला , बड़ा कंकड़ , जैसे,—कही की ईंट, कहीं का रोड़ा , भानमती ने कुनवा जोड़ा

    उदाहरण
    . बच्चे रोड़ा उठा-उठाकर तालाब में फेंक रहे थे ।

  • (लाक्षणिक अर्थ) ऐसी चीज़ या बात जो किसी कार्य में बाधक हो, बाधा , विघ्न , रोक
  • एक प्रकार का पंजाबी धान जो बीना सींचे उतपन होता है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंजाब की अरोड़ा नामक जाति

रोड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रोड़ा से संबंधित मुहावरे

रोड़ा के अंगिका अर्थ

रोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अड़चन, रूकावट, बड़ा कंकड़ ईट या पत्थर का ढेला

रोड़ा के अवधी अर्थ

रोड़ा

संज्ञा

  • पत्थर का टुकड़ा; रुकावट

रोड़ा के कन्नौजी अर्थ

रोड़ा, रोरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईंट-पत्थर के टुकड़े

रोड़ा के मगही अर्थ

रोड़ा

हिंदी ; संज्ञा

  • ईंट या पत्थर का टुकड़ा, बड़ा कंकड़, गिट्टी

रोड़ा के मैथिली अर्थ

रोड़ा

संज्ञा

  • ईंटा/पाथरक आलू-सनसन टुकड़ा
  • ढेपा

Noun

  • stone/brick chips, road metal.
  • brick-bat.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा