रोल

रोल के अर्थ :

रोल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोर, हल्ला, कोलाहल
  • शब्द, ध्वनि

    उदाहरण
    . आजु भोर तमचुर की रोल । गोकुल में आनंद होते हैं, मंगल धुनि महराने ढोल ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी का तोड़, रेला, बहाव

संस्कृत, देशज ; संज्ञा

  • रुखानी जैसा औज़ार जिसका उपयोग बरतन की नक्काशी की ज़मीन साफ़ करने में किया जाता है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरा अदरक

रोल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'रोर'

    उदाहरण
    . आजु भोर तमचुर के रोल।

  • पानी की तेजधार ; हरा अदरख

रोल के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • घोल
  • डाँड़ि पाड़बाक गोल सोटा

Noun, Obsolete

  • noise
  • rule, ruler.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा